5 अक्टूबर 2018

आगरा के चौराहो पर 10 रुपए में खाना,डावर ट्रस्ट और सेवा भारती की पहल

 ( पूरन डावर )
आगरा। डावर ट्रस्ट और सेवा भारती की संयुक्त पहल से  प्रथम बार जरूरतमंद जनता के लिए 17 अक्टूबर से आगरा के प्रमुख चौराहो पर मात्र 10 रुपए में खाना  उपलब्ध रहेगा । यह सोच एक शानदार पहल है अभी कुछ दिनों पूर्व शहर के उद्योग पति और समाज सेवी  पूरन डावर ने इस बारे में जलाधिकार के साथ अपने विचार साझा किए थे अब यह साकार हो रहा है । इसके लिए  श्री डावर ने अपने  फार्म हाउस में किचिन की व्यवस्था की है  । जिसमें  एक दम साफ किचिन में संतुलित और  पौष्टिक भोजन तैयार करने के सभी उपकरण लगे हुए हैं । जलाधिकार फाउंडेशन इस पुनीत कार्य मे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान  कर रहा है ।