पीक करके दीवारों की हालत |
उत्तर प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला और गुटके का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसपर प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके न मानने पर कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के मुख्य सचिव अनुप चंद्र पांडे ने बताया कि हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था, फिर भी लोग सरकारी दफ्तरों में इसके सेवन से बाज़ नहीं आ रहे थे। इस प्रतिबंध के सम्बन्ध में सरकार ने सभी सचिवों,आयुक्तों और विभागों के प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिए हैं।