8 अक्तूबर 2015

काशीराम को परि‍र्नि‍वाण दि‍वस पर दी गयीं श्रद्धांजलि‍यां

(स्‍व कांशीराम )


आगरा, सोशल इंजीनि‍यरि‍ग के आधार पर देश की राजनीति‍ में कमजोर वर्गों और अनुसूचि‍त जाति‍यों की राजनीति‍ में प्रभारी भागीदारी का मार्ग प्रशस्‍त करना उनकी एक बडी ख्उपलब्‍धि‍ एवं खोज मानी जाती है1जि‍सका फायदा उनके द्वारा स्‍थापि‍त बहुजन समाज पार्टी ने तो उठाय ही साथ ही  अन्‍य राजनैति‍क दलों को इसके कारण वि‍भि‍न्‍न जाति‍यों और समूहों को चुनावी टि‍कटों में हि‍स्‍सेदारी सुनि‍श्‍चि‍त करना मजबूरी बन गया।आजाद भारत मे उन्‍हें वास्‍तवि‍कता के धरातल पर काम करने वाले क्षमतावान सूझवाला  के संगठनकर्त्‍ता के रूप में
याद कि‍या जाता है।आगामी चुनावों के लि‍ये बहुजन समाज पार्टी ने ‘ काशी राम के सम्‍मान में बसपा मैदान में ‘ नारे के साथ मैदान में उतरने का मन बनाया हुआ है।
बसपा कयी बार रानैति‍क बुलंदि‍यां छू लेने के बाद वर्तमान में सत्‍त से दूर और राजनीति‍ में अलग थलग पडी हुयी है।परि‍नि‍र्वाण दि‍वस पर पार्टीजन हालातों में बदलाव के लि‍ये रणनीति‍ बनायेगे। ईको ग्रीन गार्डन लखनऊ में पार्टीजनों की एक सभा होगी जि‍समें पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुश्री मायाबती सहि‍त पार्टी के सभी प्रमुख नेता भाग लेंगे।इसके अगले ही दि‍न 9अक्‍टूबर से बि‍हार के चुनाव अभि‍यान को सक्रि‍य हो जायेगी जहां कि‍ पार्टी के सौ से अधि‍क प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। आगरा पार्टी का एक बडा गढ माना जाता है,वि‍धान सभा की छै सीटों पर पार्टी ने कब्‍जा जमाया था तथा पार्टी प्रत्‍याशी के रूप में कुंवर चन्‍द एडवोकेट ने आगरा संसदीय सीट पर दमदारी से भाजपा को टक्‍कर दी थी।