17 जून 2016

भारतीय मूल की कमला शिरीन होंगी मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत

अमेरिका ने भारतीय मूल की कमला शिरीन लखधीर को मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत बनाया  है। इससे पूर्व वह  2009 से 2011 के दौरान बेलफास्ट, उत्तरी आयरलैंड, ब्रिटेन में अमेरिका की महावाणिज्यदूत रह चुकी हैं । अभी सीनेट द्वारा  पुष्टि होना बाकी है। शिरीन 2001 से 2005 तक चीन में अमेरिकी दूतावास में एक पॉलिटिकल ऑफिसर  थीं।अगर सीनेट कमला की नियुक्ति की पुष्टि कर देता है तो वह मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत होंगी। वह जोसेफ वाई युन की जगह लेंगी। लखधीर 2001 से 2005 तक बीजिंग में अमेरिकी दूतावास में एक पॉलिटिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थीं। इसके अलावा वह 2011 से 2015 तक राजनीतिक मामलों के लिए विदेश उप मंत्री के कार्यकारी सहायक पद पर रह चुकी हैं ।