16 जून 2016

पाक नागरिकों को भारत का वीसा मिलने में बढ़ती मुश्किलें

सिर्फ पचास प्रतिशत लोगों को भारत ने दिया वीसा 

नई दिल्ली। पठानकोट हमले के पश्चात भारत पाकिस्तानी नागरिकों को वीसा देने में खास सतर्कता निभा रहा है। जनवरी से मई के अंत तक करीब पैंतीस हज़ार पाकिस्तानी ने वीसा पाने की लिए आवेदन किया था। उसमें से सिर्फ पचास प्रतिशत लोगों को ही वीसा दिया गया। वीसा आवेदन के सत्यापन में अब काफी समय लगता है। क्योंकि सत्यापन में अब सुरक्षा के कड़े नियम अपनाए जाते हैं। बताया जाता है कि पिछले वर्ष वीसा पाना अधिक आसान था। पिछले साल करीब चालीस हज़ार आवेदनों में से केवल बीस प्रतिशत को ही निरस्त किया गया था।