12 जून 2016

महिलाओं की शिक्षा अति आवश्यक : अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने पठन पाठन संबंधी एक नए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ‘रोबोमेट प्लस एप’ के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा  शिक्षा को लेकर महिलाओं  में जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि देश की महिलाओं और बेटियों को शिक्षित करना अति आवश्यक  है। इसके लिए मेँ हमेशा योगदान देता रहूँगा। बच्चन ने युवा छात्रों परामर्श देते हुए कहा  कि वे इस तरह से पढ़ाई करें कि वह उन्हें जीवन के अंत तक याद रहे। उन्होंने यह भी  कहा, धन को  कोई भी चुरा सकता है, लेकिन ज्ञान को आपसे चुराना संभव नहीं। उनका मत है कि देश में  शिक्षा के  प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए।