17 जून 2016

प्रवासी भारतीय अब नेशनल पेंशन सिस्टम खाते ऑनलाइन खोल सकेंगे

प्रवासी भारतीय अब नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन भी खोल सकते हैं, बशर्ते कि उनके पास आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड हो।अब तक  प्रवासी भारतीय एनपीएस खाते केवल बैंक दफ्तरों में जाकर कागज पर आवेदन के जरिये ही खोल सकते थे, लेकिन अब इसमें परिवर्तन ला दिया गया है। ‘ई-एनपीएस’ के जरिये कोई भी ग्राहक अब घर बैठे ही एनपीएस खाता खोल सकता है। इसके लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।यही नहीं,एनआरआई  भारतीय प्रत्यावर्तनीय और गैर-प्रत्यावर्तनीय दोनों ही आधार पर एनपीएस खाते खोल सकेंगे। प्रत्यावर्तनीय आधार पर एनआरआई को संबंधित राशि अपने एनआरई,एफसीएनआर,एनआरओ खाते के जरिये भेजनी होगी।