नई दिल्ली। रेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था राइट्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2015-16 में 1294 करोड़ रुपये की सर्वाधिक कुल आय अर्जित का रिकॉर्ड कायम किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। इसने टैक्स के बाद 339 करोड़ रुपये की सर्वाधिक आय अर्जित की है, जबकि पिछले वर्ष में यह आय 306 करोड़ रुपये रही थी। राइट्स ने कड़े मुकाबले के बावजूद परिवहन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अपनी मुख्य स्थिति लगातार बरकरार रखी है। व्यापार में प्रगति और उत्कृष्ट वित्तीय परिणामों के कारण कंपनी इस वर्ष 136 करोड़ रुपये लाभांश का भुगतान कर रही है, जो कंपनी की पेड-अप शेयर पूंजी का 136 प्रतिशत है। किसी कंपनी द्वारा अभी तक भुगतान किया यह सबसे अधिक लाभांश है। कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों को प्रत्येक 2 शेयरों के लिए 1 शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है।
यह जानकारी कंपनी की 42वीं वार्षिक आम बैठक में राइट्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव मेहरोत्रा ने दी। रेलवे बोर्ड के रोलिंग स्टॉक सदस्य श्री हेमंत कुमार विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे।अपने भाषण में राइट्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने श्री राजीव मेहरोत्रा ने कहा है कि वर्ष के दौरान कंपनी की एक मुख्य उपलब्धी बांग्लादेश रेलवे के लिए ब्रॉड गेज आधुनिक यात्री डिब्बों का निर्यात रहा है। कंपनी को पिछले वर्ष 120 ब्रॉड गेज डिब्बों के निर्यात का आदेश प्राप्त हुआ था। राइट्स ने म्यांमार रेलवे को 18 एमजी डीजल विद्युत इंजनों की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध हासिल किया था।