10 सितंबर 2016

मेरी रिहाई से राजनीति का कोई लेना देना नहीं - शहाबुद्दीन

पटना - 11 साल से जेल में सजा काट रहे पूर्व सांसद शहाबुद्दीन  को पटना हाई कोर्ट  ने जेल से बेल पर छोड़ दिया है। जेल से बाहर आते ही उन्होंने कहा कि लालू मेरे नेता हैं। मेरा दस वर्षों से सबसे संपर्क टूटा हुआ है। शहाबुद्दीन ने  यह भी कहा कि मेरी रिहाई से राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। बिहार के बाहुबली नेता  जेल से बाहर निकलने के बाद 38 गाड़ियों के साथ अपने शहर  सिवान चले  गये। बता दें कि वह  चार बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। वह  49 अपराधों में जमानत हांसिल कर चुके हैं। जेल  से रिहाई के बाद उनके  काफिले में  सिवान से  के विधायक रमेश कुशवाहा, गिरधारी यादव, रघुनाथपुर विधयक हरिशंकर यादव, सहित कई नेता शामिल थे। बताया जाता है कि शहाबुद्दीन के स्वागत के लिए रात से ही समर्थक जेल के बाहर जमघट लगा था।