( ढकोली गांव में सफाई के प्रेमी लोग ) |
जनता जब चाहे तो सब कुछ संभव है। जिसकी मिसाल चंडीगढ़ से पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम ढकोली से दी जा सकती है। यहाँ लोग अपने गांव को स्वच्छ करने के दीवाने हो गए हैं। इस गांव में स्वच्छता जागरण अभियान चलाया जा रहा है , ताकि लोग साफ़ सफाई के प्रति जागरूक हो सकें। यहां पर स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई भी देखने काबिल है। इस गांव के चौराहों पर इतनी स्वच्छता है कि निगाहें वहीं टिक जाती हैं ।
चंडीगढ़ के करीब इस ग्राम में जनभागीदारी की तस्वीर साफ झलकती है। स्वच्छता की नई मिसाल बन पेश करते हुए यहां के लोगों के सफाई का पूरा जिम्मा अपने उपर ले लिया है । स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर चौराहों तक हर ओर साफ़ सफाई इस गांव के लोग खुद ही करते हैं । और यही वजह है कि आज ढकोली ग्राम सबके लिए प्रेरणा का पात्र बन गया है । वह समय दूर नहीं जब टूरिस्ट चंडीगढ़ घुमते समय इस गांव को भी देखने जाएँ। यह गांव दो राज्यों हरियाणा और पंजाब की सीमा पर बसा है। दापर और घाघर रेलवे स्टेशन इस गांव के निकट हैं । चंडीगढ़ रेल स्टेशन यहाँ से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है