21 सितंबर 2016

पोस्टरवार का चौथा ‘आफेंसिव’, ‘शाबाश भतीजे’

'इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुददे ताजगी देते रहना है मकसद'

श्रीमती कांती नेगी की  पोस्‍टर अभिव्‍यक्‍ति  
आगरा: ताजमहल के शहर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग के प्रति लोगों में जागरूकता बनाये रखने के लिये 'शाबाश भतीजे' पोस्ट र रिलीज किया गया है। आर्टिस्टल एवं एक्टिाविस्ट श्रमती कांती नेगी की यह अभिव्यगक्तिे मुख्यामंत्री श्री अखिलेश यादव उस चतुराई की ओर जनमानस का ध्यासन आकर्षित करतीहै जिसके तहत उन्हों ने पूर्व मुख्यामंत्री सुश्री मायाबती का सिविल एन्कीलेव के प्रोजेक्टा पर अपनी ब्रांडिंग कर डाली है। खैर यह सब तो चलता ही है, राजनीतिज्ञों के बीच जहां श्री यादव पूर्व
मुख्य्मंत्री को 'बूआ' कहते हों, भले ही बूआजी अब इससे ऊब कर राजनीति में उपयोग करने की ताकीद करती रही हों.जहां तक ​​आगरा की जनता का सवाल है, चाहे बूआ दे गयी होतीं या अब भतीजा मिल 'सिविल एन्कतलेव' ही रहा है।
डा आर सी शर्मा ,डाशिरोमणी सिंह और वी के शर्मा के द्वारा जारी किया
गया पोस्‍टर
जो भी हो आगरा के महत्व पूर्ण अभियान में पोस्टकरों को अभिव्यरक्तिब का माध्य म माध्यभम बनाने वाली सुश्रीनेगी का चौथा पोस्टगर है। सोशल मीडिया पर लगातार पंसद किये जा रहे इस पोस्ट्र को कई राजनीतिज्ञों ने भी बेहदपसंद किया है, यह बात अलग है कि वह इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुददा मुखर करने का माध्यजम मानने की सूझ न रख प्रदेश के कैबीनेट मंत्री शिवपाला सिंह यादव और मुख्यएमंत्री के बीच खिचे 'पाले- पाले' के अखाडे के परिप्रेक्ष्यी में देख रहे हैं।
आगरा सिविल सोसायटी के अध्यीक्ष एवं पार्षद डा शिरोमणी सिंह और ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा डिजबर्स इट 'जागो आगरा' सोशल मीडिया अभियान के कॉर्डीनेटर अनिल शर्माने पोस्टनर लॉचिंग कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि हम चाहते हैं कि सिविल एन्कीलेव को बनायी हुई पुरानी योजना को ही अमली जामा पहनाने से आगरा का काम नहीं चलने वाला। एक पूरा सुविधा संपन्नक हवाई अडडा चाहिये। इसके लिये सिविल एन्क लेव के बाराबर की (100 + 73 एकड) जमीन भी अधिग्रहित की जाये और जनभ्राति की स्थिसति समाप्तप करने के लिये आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संबध में शासनादेश जारी किया जाये.क्योंा कि अब तक जो कुछ भी प्रचारित है वह पूर्व मुख्यि सचिव श्री दीपक सिघल के कार्यकाल है जो कि अब हटाये जा चुके हैं।
फिलहाल यह बताने का प्रयास किया है कि उ प्र सरकार के मुख्यंमंत्री ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर कुछ नया नहीं दिया है, जिस जमीन को अधिग्रहित कर नया सिविल एन्कखलेव बनाये जाने की बात कही जा रही है, वह पूर्व मुख्यदमंत्री सुश्री मायाबती के शासन की 2012 में समाप्त हुई पारी के दौरान ही नये सिविल एन्करलेव के लिये एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया के द्वारा चिन्हिकत की जा चुकी थी।
 'शाबाश भतीजे' पोस्ट्र का पोस्टएर रिलीज कार्यक्रम में सैंटजोंस कॉलेज के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यवक्ष डा आर सी शर्मा, कैबीनेट सैकैट्रियेट के सेवानिवृत कमिश्नीर बी के शर्मा ने भी विचार व्यलक्तह किये।