16 सितंबर 2016

झगडे की जड़ में अमर सिंह की ओर किया इशारा खान ने

मुलायम सिंह के करीब  सपा के नेता आजम खान ने  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के परिवार के झगडे  की जड़ में  अमर सिंह के नाम की आशंका की । उन्होंने कहा कि अमर सिंह के कारनामों को हर कोई जनता है। आजम खान ने अमिताभ  बच्चन और अनिल अंबानी के नाम  लेते हुए कहा कि कौन नहीं जानता कि उनके साथ क्या हुआ ।आजम खान आगरा में एक  'गौशाला' का उद्घाटन करने के लिए आए हुए थे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना तानते हुए कहा कि जबसे वे  सत्ता में आये हैं ,भारत से गोमांस निर्यात 2.5 गुना बढ़ा है ।  मुलायम सिंह  को अब संन्यास ले लेना चाहिए वाले मायावती के  बयान  पर प्रतिक्रिया करते हुए खान ने कहा कि नेताजी को उनकी   किसी भी सलाह की जरूरत नहीं है। आजम खान ने  कहा कि मायावती से सलाह के स्थान पर एक हाथी से सलाह लेना बेहतर है। खान ने मुलायम सिंह पर किसी भी प्रकार का कमेंट करने से इंकार कर दिया।