समाजवादी पार्टी का पारवारिक झगड़ा खुलकर सड़क पर आ गया है। भतीजे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच मुलायम सिंह सैंडविच बने पड़े हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के दो मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था। मंगलवार को मुलायम सिंह ने राज्य इकाई की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव को सौंपी दी। अखिलेश ने जबाब में मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव दीपक सिंघल की भी छुट्टी कर दी। इसके तुरंत बाद र्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया और उनकी जगह शिवपाल यादव को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी। अखिलेश यादव का गुस्सा बड़ा उन्होंने पलटवार करते हुए शिवपाल यादव से तीन मंत्रालय पीडब्लूडी, सिंचाई और राजस्व विभाग वापस ले लिए। राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री की मंत्रणा से मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों के कार्य आवंटन में परिवर्तन किया है।लोक निर्माण विभाग को मुख्यमंत्री को उनके वर्तमान कार्यप्रभार के साथ अतिरिक्त कार्यप्रभार के रूप में आंवटित किया है। अवधेश प्रसाद को उनके वर्तमान कार्यप्रभार के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, अतिरिक्त कार्यप्रभार के रूप में आंवटित किया है।बलराम यादव राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुनर्वासन तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग एवं सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।