17 सितंबर 2016

विदेशी फिल्म निर्माता भी भारत में फिल्म शूट करने के लिए उत्साहित

प्रसारभारती  प्रबंधक  जवाहर सिरकार 
नई दिल्ली। फिल्म टूरिज्म ने भी अब  भारत  में  ज़ोर पकड़ लिया है।बॉलीवुड के दीवाने  अब उन सुन्दर जगहों को देखना चाहते हैं जहाँ फिल्मों के शूटिंग होती है। सरकार की शूटिंग के लिए  सिंगल विंडो क्लियरेंस की सुविधा से अब  किसी फिल्म लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए अलग-अलग अनुमति नही लेनी पड़ती है । इस सुविधा से फिल्म टूरिज्म को काफी लाभ हो  रहा है। प्रसारभारती के प्रबंधक  जवाहर सिरकार का मानना  है कि सिर्फ भारत के ही नही विदेशी  फिल्म निर्माता भी दिल्ली, गोवा, मुंबई, राजस्थान में फिल्म शूट करने के लिए उत्साहित हैं। संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि हम  भारत में फिल्म टूरिज्म का विस्तार हेल्थ टूरिज्म की तरह करना चाहते हैं।