भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जम्मू एवं कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले की जोरदार निंदा की है। ट्विट्स की एक श्रृंखला में राष्ट्रपति ने कहा है, उरी में आर्मी बेस पर हुए भीषण आतंकी हमले की जोरदार निंदा करता हूं और उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने सर्वोच्च कुर्बानी दी। आगे प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उरी आतंकी हमले में कुर्बान हुए जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्रपति ने कहा भारत ऐसे हमलों से भयभीत नहीं होगा हम आतंकवादियों एवं उनके समर्थकों के बुरे इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। 20 घायल जवानों में से कुछ की
हालत गंभीर है। उन्हें हवाई मार्ग से सेना के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस आतंकी हमले जिसमें 17 भारतीय जवान शहीद हुए हैं पर तीखी निंदा करते हुए कहा कि हमले के पीछे जो लोग हैं, वे सजा से नहीं बच सकेंगे। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताया। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओं ने हमले की तीव्र निंदा की। आतंकवादियों का पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जेईएम से सबध होने की आशंका है ।सेना का यह शिविर नियंत्रण रेखा से कुछ ही किलोमीटर दूर है जबकि श्रीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर है।
हालत गंभीर है। उन्हें हवाई मार्ग से सेना के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस आतंकी हमले जिसमें 17 भारतीय जवान शहीद हुए हैं पर तीखी निंदा करते हुए कहा कि हमले के पीछे जो लोग हैं, वे सजा से नहीं बच सकेंगे। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताया। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओं ने हमले की तीव्र निंदा की। आतंकवादियों का पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जेईएम से सबध होने की आशंका है ।सेना का यह शिविर नियंत्रण रेखा से कुछ ही किलोमीटर दूर है जबकि श्रीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर है।