उ प्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद सभालते ही शिवपाल सिंह जरा सी देर भी शांति से नहीं बैठे और राम गोपाल यादव के दो खास संबंधियों को निष्कासित कर डाला। इस कदम से परिवार में शांति होने के जगह एक बार फिर तनाव पैदा होने का संदेह बढ़ गया है। उन्होंने अपनी पार्टी के विधानसभा सदस्य अरविन्द प्रताप यादव और इटावा के पूर्व ग्राम प्रधान ए के यादव को कथित तौर पर भूमि कब्जे तथा दूसरी गलत गतिविधियों में शामिल रहने के लिए निष्कासित किया गया है ।अरविन्द और ए के यादव के खिलाफ भूमि पर कब्जा करने के आरोप हैं। अरविन्द प्रताप राम गोपाल के भतीजे हैं। किन्तु वास्तविकता में पार्टी के राज्य सचिव एसआरएस यादव ने बताया कि राम गोपाल के भतीजे अरविन्द को मुलायम के खिलाफ अपमानजनक बातों का बोलना और समाजवादी पार्टी विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निष्कासित किया गया है। शिवपाल मुलायम के दिल्ली रवाना होते समय उनसे हवाई अड्डे पर मिले थे।