16 सितंबर 2016

मुलायम ने चाचा भतीजे में कराइ सुलह

समाजवादी पार्टी के मुखिया  मुलायम सिंह ने  शिवपाल तथा अखिलेश से अलग-अलग और फिर साथ में बैठक की और फिर सुलह का एलान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के फैसले को पलटते हुए बीते दिनों हटाए गए खनन मंत्री प्रजापति की वापसी की घोषणा की  और साथ ही शिवपाल के प्रदेश अध्यक्ष पर बने रहने का भी एलान किया। चाचा-भतीजे की  सुलह की लिए उन्होंने कोनसा जादू किया उसका कहना मुश्किल है। मुलायन की बात से  साफ हो गया कि कैबिनेट में शिवपाल के पदों को  दोबारा बहाल किया जाएगा , जिन पर से अखिलेश ने उन्हें हटा दिया  था।  मुलायम ने कहा  उनके जिंदा रहने तक  पार्टी में फुट नामुमकिन है ।  कार्यकर्ताओं ने   अखिलेश और शिवपाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की  । सपा मुखिया  के एलान के बाद शिवपाल ने मुलायम  से मुलाकात की और फिर यही दुहराया कि उन्हें नेताजी का हर फैसला मंजूर है। चाचा शिवपाल को सारे विभाग वापस दे दूंगा कहा अखिलेश ने , लेकिन टिकट वितरण का अधिकार अपने पास रखूंगा, क्योंकि चुनाव में परीक्षा तो मेरी ही होनी है।