21 सितंबर 2016

ताजमहल में कस्‍में वादे निवहते रहे हालीवुड दंपती एंजलीना और पिट के बीच तलाक

न्यूयार्क: हॉलीवुड प्रेमी भारतीय फिल्म दर्शकों में खास पहचान रखने वाली हालीवुड कलाकार दंपती एंजलीना
एंजिलीना जोली और ब्रैड पिट
जोली और ब्रैड पिट के बीच तलाक होने जा रहा है। इसके लिये एंजलीना की ओर से दो दिन पूर्व तलाक की अर्जी दी थी.आपसी सहमति की स्थिेति में अमेरिका में तलाक मिलना एक सामान्य प्रक्रिया है.ऐंजुलिना ने अपनी तलाक अर्जी में छै बच्चों को अपने ही पास रखे जाने की अनुमति का अनुरोध अदालत से किया है .41 वर्षिय एजिलोना की ब्रैंड से 2012 में शादी हुई थी.एंजिलीना ने भारत में भी कई बार शूटिंग की थी
और उसकी माईटी हार्ट काफी लोकप्रिय व सफल फिल्मों
में से एक मानी जाती है।
जिन नामचीन हस्तिोयों के मोम के बुत मदाम तुसाद के माम के पुतलों के म्यूबजियम में हैं उनमें इस हॉलीवुड दंपती यानि एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के मोम के पुतले भी शामिल है और ये साथ साथ एक ही स्थायन पर रखे हुए थे किन्तुा तलाककी अर्जी अदालत में पहुंचने के बाद अब उन्हेंथ अलग-अलग रख दिया गया है