आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अपनी बेटी फिल्म अभिनेत्री जूही बब्बर के चुनाव में उतरने की खबर को बकवास बताते हुए कहा है कि जूही का राजनीति में आने और चुनाव लड़ने का अभी कोई विचार नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा आगरा जूही का घर है, यदि वह यहाँ से भविष्य में चुनाव लड़ना चाहेंगी तो मुझे अवश्य ख़ुशी होगी। लेकिन मेरे ख्याल से अभी उनका चुनाव लड़ने कोई इरादा नहीं है। कुछ भी हो उनके आगरा दक्षिण की विधान सभा सीट से खड़े होने की चर्चा प्रेस और सोशल मीडिया में आने से आगरा और उत्तर प्रदेश की कांग्रेस में जान सी पड़ती नज़र आ रही है। हो सकता है जनता द्वारा उनके उम्मीदवार बनाने की बढ़ती मांग से शायद जूही अपना मन बदल सकें।