16 सितंबर 2016

जम्मू-कश्मीर फिर बनेगा पर्यटकों का स्विसजरलैंड

भारत फिर से जम्मू कश्मीर को पर्यटकों के लिए इंडियन स्विसजरलैंड बनाना  चाहता  है। सरकार ने , शालिमार बाग में ध्वनि और प्रकाश शो, ऐतिहासिक संरचनाओं में लाइटिंग, पर्यावरण अनुकूल गाड़ियां, गोल्फ कोर्स,रास्तों का जुड़ाव अदि बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। जम्मू और कश्मीर के पर्यटन विकास के लिए ‘स्वदेश दर्शन स्कीम’के लिए  इस राशि का इस्तेमाल होगा।  अमरनाथ यात्रियों के लिए पर्यटन सुविधा, ट्रैकिंग के लिए आधार शिविर अदि का भी निर्माड़ किया जायेगा।इन परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के ढांचागत विकास की परिकल्पना की गई है।