ई वीसा पर भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या इस वर्ष अगस्त में 66,097 पहुंची। जबकि अगस्त 2015 में 22,286 पर्यटक आए थे। इस तरह अगस्त, 2016 में ई-पर्यटक वीसेपर आए पर्यटकों की संख्या में अगस्त, 2015 की तुलना में 196.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।27 नवंबर, 2014 से शुरू हुई ई-पर्यटक वीजा सुविधा 25 फरवरी, 2016 तक भारत में 16 हवाई अड्डों पर 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध थी।
भारत सरकार ने 26 फरवरी, 2016 से इस योजना का विस्तार करते हुए इसके दायरे में 37 और देशों को शामिल कर दिया जिससे संबंधित देशों की संख्या बढ़कर 150 हो गई। पिछले साल भारत की यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों द्वारा उपयोग किये गये ई-पर्यटक वीजा के संदर्भ में उपलब्धियों की जो स्थिति रही, उससे बेहतर स्थिति चालू कैलेंडर वर्ष 2016 के प्रथम छह महीनों में ही देखने को मिल गई।