आगरा कैंट रेलवे स्टेशन परिसर |
आगरा में कई जगह बम विस्फोट करने की धमकी भरा एक पत्र राजकीय रेलवे पुलिस को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में मिला है। यह पत्र आईएसआई कमांडर मोहम्मद के नाम से लिखा गया है। बताया जाता है कि इस पत्र में आगरा के सदर बाजार में शक्रवार को तीन विस्पोट किये जाने का उल्लेख किया गया है।जनकपुरी महोत्सव के दौरान भी विस्पोट किये जाने की इसमें धमकी है।रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएसआई कमांडर मोहम्मद मिर्जा के नाम से लिखे हिंदी में लिखे इस धमकी सन्देश से स्टेशन परिसर में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इस सन्देश के बाद शहर में बम डिस्पोजल टीम भी लगा दी गई है। आगरा के पुलिस अधीक्षक बताया कि पुलिस शहर में लगातार चक्कर लगा रही है और आगरा में पुलिस द्वारा कण्ट्रोल और बड़ा दिए गए हैं।