शिवपाल यादव ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा,संकट हुआ और गहरा
( शिवपाल और पुत्र आदित्य यादव ) |
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक संकट की गहराई और बढ़ती जा रही है।समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह द्वारा नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उनके भाई शिवपाल यादव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस स्तीफे की घोषणा मुलायम सिंह यादव के लखनऊ स्थित आवास पर उनके पुत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद की गई ।शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने भी प्रादेशिक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। बताया जाता है कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल की गर्मी को अब भी कम करने की कोशिश में हैं। यहाँ तक कि उनको मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और उनके द्वारा पेश किया त्यागपत्र पत्र वापस भेज दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रविदास महलोत्रा का कहना है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की आपातकाल मीटिंग इस झगड़े को हल करने के लिए आयोजित की गई है । मुलायम सिंह इस बढ़ते पारवारिक तनाव से काफी परेशान हैं और इस संकट को शांत करने में विफल दिखाई दे रहे हैं। ऊधर विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी के इस संकट का आने वाले चुनावों में फायदा लेने के लिए रूपरेखा बना रही हैं ।