24 मई 2018

' अबुल - उला साहब की दरगाह तक पहुंच को अंडरपास बनाया जाये '

-- भाजपा अल्‍पसंख्‍याक मोर्चा ने जायरीनों हस्‍ताक्षर को चलाया अभियान 
भजपा  अल्‍पसं. मोर्चे का बाईपास पर अंडरपास बनवानेे
 को  शुरू हुआ हस्‍ताक्षर अभियान।फोटो :असलम सलीमी
 आगरा: भारतीय जनता पार्टी अल्‍पसंख्‍याक मोर्चा महानगर के पूर्वाध्‍यक्ष  हाजी अल्‍ताफ हुसैन के नेतृत्‍व में हस्‍ताक्षर अभियान चलाकर अबुल उला साहब की दरगाह और उसके पास ही स्‍थित कब्रिस्‍तान तक पहुंच के लिये बाईपास पर नेहरू नगर के सामने श्रीटाकीज के पास भूमिगत मार्ग (अंडरपास)  बनाये जाने की मांग शासन से की गयी है। इन दोनों ही स्‍िाानों पर सालभर महानगर और बाहर के जायरीनों आनाजना लगारहता है । बाईपास रोड सिक्‍सलेन की हो जाने से अब उसे लेविल क्रासिंग की तरह पार करना लगभग असंभव हो गया है। 
श्री हुसैन ने कहा है कि इस स्‍थान पर फुटओवर ब्रिज बनाये जाने की योजना भी है किन्‍तु उसकी कोयी उपयोगिता नहीं है,आगराक्‍यो कि आगरा में पानी फ्लोराइड युक्‍त होने से व्‍यापक पैमाने पर अर्थराइटिस से
नागरिक पीडित हैं। सीढियों पर चढना उतरना बडे बूढों के लिये ही नहीं आपितु  जवानों तक के लिये मुश्‍किल हो गया है।
हस्‍ताक्षरों को करवा के ज्ञापन को लेकर लोग पहले दरगाह पहुंचे और वहां अमन चैन शांति के साथ सदभावना की दुआ की और बाद में ज्ञापन को केन्‍द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को प्रेषित कर दिया।