विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करारा जवाब देते हुए आंकडों के जरिए बताया कि देश में लाखों लोगों को रोजगार मिला और भारत में नौकारियों की और अवसरों की कमी नहीं है । देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर प्रधानमंत्री ने कहा है कि पिछले चार सालों में देश ने लंबा रास्ता तय किया है। 2014 में जब उनको सत्ता मिली थी तो देश में निराशा का माहौल था और दुनिया भारत को आशंका की नजर से देखती थी लेकिन भाजपा सरकार ने पहले ही दिन से तमाम क्षेत्रों में तेजी से काम किया और अब हमारे देश के हालात बदल गए हैं।