ताज सिटी आगरा में टीम इन्डिया राइज़िंग संस्था गाँधी जयंती 2 अक्टूबर स्वच्छता अभियान के रूप में मना रही है। टीम का इस अवसर पर स्लोगन है आओ हम सब मिलकर बनाये अपने आगरा को स्वच्छ व सुन्दर गांधी जयंती पर इन्डिया राइज़िंग टीम चलाएगी स्वच्छता अभियान आप सभी शहर वासी सादर आमंत्रित हैं। टीम इन्डिया राइज़िंग 2014 से मोदीजी के स्वच्छ भारत अभियान से पहले से चला रही है स्वच्छता अभियान। टीम का कहना है कि शहर में सड़कों पर अधूरा कार्य छोड़ने की परम्परा कब खत्म होगी। संस्था ने नगर निगम से मांग की है कि 2 अक्टूबर पर कम से कम विश्व पर्यटक शहर और भावी स्मार्ट सिटी आगरा के चौराहो पर साफ टॉयलेट बनाने और उनकी सफाई रखने के लिये कर्मचारी नियुक्त करे। जिससे गरीब भी साफ टॉयलेट में टॉयलेट कर सके।ताजमहल की सुरक्षा क्या बिना स्ट्रीट लाइट के जले सम्भव है ......
|
टॉयलटों के हालत |
पर दुर्भाग्य से कई महीनों से बन्द पड़ी है स्ट्रीट लाइट। ऐसी महत्वपूर्ण जगह की स्ट्रीट लाइट नही जलती है तो और आगरा कैसे चमकेगा ताज सा रोशन नवीन आगरा। पुलिस कर्मियों को भी बहुत परेशानी होती है बिना लाइट के और कोतवाल साहब भी कई बार शिकायत कर चुके है ।पर अधिकारियो के कान पर जु नही रेंगती।
|
अधूरा कार्य छोड़ने की परम्परा कब खत्म होगी |