समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के प्रमुख शिवपाल सिंह को भूतपूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बंगला आवंटित किया गया है। योगीजी के शिवपाल सिंह के इस भारी प्रेम के पीछे भाजपा की क्या रणनीति है कहा नहीं जा सकता।कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता राजीव बख्शी ने इसे भाजपा से सांठगांठ बताया है और यह एक प्रकार का उपहार बताया है। दूसरी तरफ नवनिर्मित समजवादी मोर्चे के नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि वह समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे और बीजेपी से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं
करेंगे। उन्होंने फिर से यह कहा कि मुझे पूरी आशा है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के टिकट पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।