( वर्ल्ड यूनियन ऑफ होलसेल मार्केट कान्फ्रेंस ) |
आगरा। उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा की दृष्टि से सम्पन्न राज्य है तथा प्रदेश मे व्यापार की अनेक सम्भावनाएॅ विद्यमान है। यह प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने होटल फोर-प्वाइंट शेराटन में वर्ल्ड यूनियन ऑफ होलसेल मार्केट कान्फ्रेंस में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते समय कहा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 576 लाख टन से अधिक खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है। 150 लाख टन खाद्यान आधिक्य है। उ0प्र0 में कृषि निर्यात व प्रोसेसिंग की बहुत सम्भावनायें है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न का उत्पादन कर, अधिक से अधिक उसका निर्यात किया जा सके, जिससे किसान आर्थिक रूप से और मजबूत
हो सकें। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में फल व सब्जियाँ का उत्पादन पर्याप्त होता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष एपिडा के माध्यम से मटर का निर्यात अरब देशों में किया गया था। मंत्री जी ने कहा कि उ0प्र0 देश में प्रथम राज्य है जो सबसे अधिक आर्गेनिक तरीकें से उत्पादन कर रहा है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश में मटर आलू व मिर्च अच्छी गुणवत्ता के उत्पादित हो रहें है। उन्होंने कहा कि आगरा में देश का सबसे अच्छी किस्म का आलू उत्पादित होता है।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा निवेशकों को सभी सर्वोत्तम सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार अमित मोहन प्रसाद, मण्डलायुक्त अनिल कुमार, वाइस चेयरमैन स्टेफॅन लयानी, जिलाधिकारी एन0जी0 रवि कुमार, निदेशक मण्डी परिषद रमाकान्त पाण्डेय, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।