20 अक्टूबर 2018

फैजाबाद का नाम भी 'श्री अयोध्या' बदलने की मांग की वीएचपी ने

इलाहबाद के बाद अब फैज़ाबाद के नाम  को  भी 'श्री अयोध्या' बदलने की मांग विश्व हिंदू परिषद  ने शुरू कर दी है।इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने पर वीएचपी के विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी के इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा हमारे देश को  को अंग्रेज दासता से आज़ादी जरूर मिली है, किन्तु  उनके प्रतीक आज भी हर हिंदुस्तानी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने मांग की कि वर्तमान सरकारें लोगों की  भावनाओं को समझें और भविष्य की पीढ़ी को इन गुलामी के प्रतीकों से भी आज़ादी  दिलायें।