--जूता उत्पादन: पर्यावरण अनुकूल व्हाइट कैटेगरी में रखा जाये
आगरा: लम्बे अंतराल से आगरा का का ठंडा पडा उद्योग जगत एक बार पुन: सुर्खियों में है ,जूता उद्यम से
य महत्की जानकारियांव का परंपरागत आयोजन इस बार ' मीट एट आगरा -18' के रूप में 26 से 28 अक्टूबर के बीच हो रहा है।
आयोजन के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ' आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर के अध्यक्ष ( एफमेक)' के अध्यक्ष एवं और सीएलई नार्थ रीजन चेयरमैन पूरन डावर के अध्यक्ष श्री पूरन डावर ने कहा कि उद्योग जगत के लिये एक नई इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर, कंपोनेंट
एंड मशीनरी यह एक अभूतपूर्व अवसर होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस फेयर से देश के फुटवियर बाजार में 1500 करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी जाएगी। यह 12 वां संस्करण तथा पहली बार सींगना गांव में बनाए गए आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 255 स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
श्री डावर ने बताया कि चीन, वियतनाम, फ्रांस, इटली, ब्राजील, स्पेन, ताइवान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना समेत यूरोप और अमेरिकी बाजार से कंपनियां इस फेयर में हिस्सा लेने आई हैं।
वह फिनिश्ड लेदर की बेहतर गुणवत्ता के साथ फुटवियर कंपोनेंट, केमिकल, मशीनरी का प्रदर्शन करेंगी।
एक जानकारी में उन्हों ने बताया कि बताया कि इस साल 6 हजार से ज्यादा बिजनेस विजिटर्स के आने की उम्मीद है, जबकि 20 हजार स्थानीय कारोबारी भी शिरकत करेंगे। नई तकनीकी और मशीनरी इस बार भी पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी। चीन, वियतनाम, फ्रांस, इटली, ब्राजील, स्पेन, ताइवान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना समेत यूरोप और अमेरिकी बाजार से कंपनियां इस फेयर में हिस्सा लेने आई हैं। वह फिनिश्ड लेदर की बेहतर गुणवत्ता के साथ फुटवियर कंपोनेंट, केमिकल, मशीनरी का प्रदर्शन करेंगी।
फेयर के कन्वीनर कैप्टन एएस राणा ने बताया कि ट्रेड सेंटर शहर से दूर है, लेकिन वहां तक लोगों की आसानी से पहुंच के लिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बसें चलेंगी। हरीपर्वत और वाटरवर्क्स से हर एक घंटे पर बस मिलेगी। हरीपर्वत से सूरसदन, भगवान सिनेमा, खंदारी, आईएसबीटी, सिकंदरा, अरतौनी, रूनकता बस श्रूटों में शामिल हैं। ।एक्सपोट्रर गोपाल गुप्ता के मुताबिक फेयर के जरिए नई फुटवियर मशीनरी और कंपोनेंट से आगरा के कारोबारी अपग्रेड हो रहे हैं।
--मुख्य कार्यक्रम
एफमेक महासचिव राजीव वासन ने बताया कि सुबह 10 से शाम 6 बजे तक तीन दिन तक प्रदर्शनी रहेगी। 26 अक्तूबर को शाम 3 बजे उदघाटन सत्र होगा और रात 8 बजे कुंजामल नेशनल कन्वेंशन सेंटर फतेहाबाद रोड पर फैशन शो आयोजित किया जाएगा। 28 अक्तूबर को शाम चार बजे समापन होगा। 27- 28 अक्तूबर को 11 से 1 बजे तक तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें पर्यावरण और उद्योगों पर चर्चा की जाएगी। जब कि प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी, एससी आयोग अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया, काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, कमिश्नर अनिल कुमार, डीएम एनजी रवि कुमार, सीएलई उपाध्यक्ष पीआर अकील अहमद, कार्यकारी निदेशक, आर सेल्वम, कार्यसमिति सदस्य हबीब हुसैन, सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट निदेशक डॉ. बी चंद्रशेखरन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आगरा आने की उम्मीद है।
--पर्यावरण फ्रेंडली ,व्हाइट कैटेगरी में रखा जाये
एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, सचिव ललित अरोरा, जितेंद्र त्रिलोकानी और सुनील मनचंदा ने कहा कि जूता उद्योग पूरी तरह से व्हाइट कैटेगरी में आता है। दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक आदि प्रदेशों ने शू मेकिंग को व्हाइट कैटेगरी में रखा है।
आगरा: लम्बे अंतराल से आगरा का का ठंडा पडा उद्योग जगत एक बार पुन: सुर्खियों में है ,जूता उद्यम से
एफ मेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने प्रेसवार्ता को संबोधित कर
'मीट एट की दी जानकारियां । फोटो :असलम सलीमी |
आयोजन के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ' आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर के अध्यक्ष ( एफमेक)' के अध्यक्ष एवं और सीएलई नार्थ रीजन चेयरमैन पूरन डावर के अध्यक्ष श्री पूरन डावर ने कहा कि उद्योग जगत के लिये एक नई इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर, कंपोनेंट
श्री डावर ने बताया कि चीन, वियतनाम, फ्रांस, इटली, ब्राजील, स्पेन, ताइवान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना समेत यूरोप और अमेरिकी बाजार से कंपनियां इस फेयर में हिस्सा लेने आई हैं।
वह फिनिश्ड लेदर की बेहतर गुणवत्ता के साथ फुटवियर कंपोनेंट, केमिकल, मशीनरी का प्रदर्शन करेंगी।
एक जानकारी में उन्हों ने बताया कि बताया कि इस साल 6 हजार से ज्यादा बिजनेस विजिटर्स के आने की उम्मीद है, जबकि 20 हजार स्थानीय कारोबारी भी शिरकत करेंगे। नई तकनीकी और मशीनरी इस बार भी पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी। चीन, वियतनाम, फ्रांस, इटली, ब्राजील, स्पेन, ताइवान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना समेत यूरोप और अमेरिकी बाजार से कंपनियां इस फेयर में हिस्सा लेने आई हैं। वह फिनिश्ड लेदर की बेहतर गुणवत्ता के साथ फुटवियर कंपोनेंट, केमिकल, मशीनरी का प्रदर्शन करेंगी।
फेयर के कन्वीनर कैप्टन एएस राणा ने बताया कि ट्रेड सेंटर शहर से दूर है, लेकिन वहां तक लोगों की आसानी से पहुंच के लिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बसें चलेंगी। हरीपर्वत और वाटरवर्क्स से हर एक घंटे पर बस मिलेगी। हरीपर्वत से सूरसदन, भगवान सिनेमा, खंदारी, आईएसबीटी, सिकंदरा, अरतौनी, रूनकता बस श्रूटों में शामिल हैं। ।एक्सपोट्रर गोपाल गुप्ता के मुताबिक फेयर के जरिए नई फुटवियर मशीनरी और कंपोनेंट से आगरा के कारोबारी अपग्रेड हो रहे हैं।
--मुख्य कार्यक्रम
एफमेक महासचिव राजीव वासन ने बताया कि सुबह 10 से शाम 6 बजे तक तीन दिन तक प्रदर्शनी रहेगी। 26 अक्तूबर को शाम 3 बजे उदघाटन सत्र होगा और रात 8 बजे कुंजामल नेशनल कन्वेंशन सेंटर फतेहाबाद रोड पर फैशन शो आयोजित किया जाएगा। 28 अक्तूबर को शाम चार बजे समापन होगा। 27- 28 अक्तूबर को 11 से 1 बजे तक तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें पर्यावरण और उद्योगों पर चर्चा की जाएगी। जब कि प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी, एससी आयोग अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया, काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, कमिश्नर अनिल कुमार, डीएम एनजी रवि कुमार, सीएलई उपाध्यक्ष पीआर अकील अहमद, कार्यकारी निदेशक, आर सेल्वम, कार्यसमिति सदस्य हबीब हुसैन, सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट निदेशक डॉ. बी चंद्रशेखरन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आगरा आने की उम्मीद है।
--पर्यावरण फ्रेंडली ,व्हाइट कैटेगरी में रखा जाये
एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, सचिव ललित अरोरा, जितेंद्र त्रिलोकानी और सुनील मनचंदा ने कहा कि जूता उद्योग पूरी तरह से व्हाइट कैटेगरी में आता है। दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक आदि प्रदेशों ने शू मेकिंग को व्हाइट कैटेगरी में रखा है।