लखनऊ। राजा भैया 30 नवंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की घोषणा करने वाले हैं । सपा के पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने इस सम्बन्ध में घोषणा की। उन्होंने कहा राजा भैया के नेतृत्व में एक नई राजनीतिक पार्टी के पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। इस सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग को आवेदन कर दिया गया है और नए संगठन के लिए तीन नाम दिए हैं, इनमें से एक जनसत्ता पार्टी भी है। हमें आशा है कि जल्द ही निर्वाचन आयोग से इसकी मंजूरी मिल जाएगी। बतादें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा से स्वतंत्र विधायक हैं। राजा भैया ने कुंडा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार छह बार चुनाव जीतकर यूपी विधानसभा में 25 साल पूरे किए हैं।