आगरा का प्रगति मैदान ' आगरा ट्रेड सैंटर ' |
पूरन डावर: ' पूरा हुआ एक स्वप्न' |
डिजायन स्टूडियो शुरू करने की योजना है।अंतर्राज्यीय जरूरत का जूता उत्पादन करने वाले भी ट्रेड सैंटर कें बनाये जाने से उत्साहित हैं। आगरा शू मैन्यूफैक्चरर एसोसियेशन के श्री जितेन्द्र के अनुसार अगले साल जुलाई महीने में एक डौमेस्टिक फैशन शो और फेयर का आयोजन भी यहां किया जायेगा। इसमें आगरा के जूता उत्पादों के प्रति आकर्षित करने के लिये देश भर के स्टाकिस्टों, ट्रेडरों , रिटेलरों और मार्किटिग एजैंटों का आमंत्रित किया जायेगा।
मीट एट आगरा की आयोजन समिति के द्वारा वेस्ट स्टाल और प्रोडैक्ट्स के लिये एस एस सेल्स को फुटवियर कंपोनेंट , ए एन लैदर को लैदर के लिये ,और स्टार इंटरनेशनल को मशीनरी सैक्टर के लिये पुरुस्कृत किया गया। इनके अतरिक्त रूप माला कंपनी को बैस्ट इनोवेटिव तथा रिटार्ड कर्नल आर के खिंदरी को विशेष सम्मानों से
नवाजा गया।
सर्वश्री एफमैक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, सचिव ललित अरोरा, रोमी लूथरा एवंराजीव वासन आदि संगठन के पदाधिकरी एवं ट्रेड लीडर्स इस अवसर पर उपस्थित थे।