आगरा की मुख्य सड़कों कूड़े के ढेर अब भी बरकरार हैं। चाहें यह महात्मा गाँधी रोड हो या ताजमहल के आसपास की मुख्य सड़कें। मुख्य सड़कों को मशीन द्वारा साफ़ करने का ठेका दिल्ली की एक प्राइवेट कम्पनी को दिया गया था। बताया जाता है ये मशीनें दोषपूर्ण होने के कारण सफाई करने में सक्षम नहीं है। आगरा के मेयर ने इस सम्बन्ध में उचित जाँच के आदेश दिए हैं तथा इस प्राइवेट कम्पनी के भुगतान भी रुकवा दिए हैं। रिकॉर्ड अनुसार शहर की मुख्य सड़कों की मशीने द्वारा सफाई के लिए करीब 7.5 लाख रूपये खर्च किये जा चुके हैं किन्तु कूड़े के ढेर हमेशा की तरह अब भी मुख्य सड़कों पर दिखाई देते हैं।