संजय प्लेस शू मार्केट ब्लाक |
पालीवाल पार्क में भी रौनक |
आगरा। भावी स्मार्ट सिटी आगरा स्मार्ट बनने की जगह बदसूरत बनता जा रहा है। मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी के अध्यक्ष सुदर्शन दुआ ने कहा कि नेताओं द्वारा शहर में स्वछता अभियान चलाये जा रहे हैं किन्तु आगरा की स्थिति अब भी निराशाजनक है। न तो आगरा नगर निगम अपना काम सक्रिता से करता है और न ही यहाँ की जनता अपनी आदतें बदलने से मज़बूर है। उन्होंने बताया कि संजय प्लेस शू मार्केट ब्लाक के सामने नोवा होटल के पीछे बना पार्क अपनी दुर्दशा पर रोता नज़र आ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मैं दो बार इसकी सफाई स्वम करा चुका हूँ किन्तु सफ़ाईकर्मी इस ओर जरा भी ध्यान नही दे रहे हैं । लायंस क्लब का कूड़ेदान भी नगर निगम द्वारा साफ़ नही किया जाता है । बिजली का ट्रांसफार्मर भी कूड़े के पास लगा है जोकि बहुत रिस्की है। सुरक्षा के लिए
अब टोरेंटकर्मी दीवार लगा कर ट्रांसफार्मर के आस पास जाली लगा रहे हैं किन्तु दुख है कि सफाई की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है।