आगरा।शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मुगल वास्तुकला पर पांच प्रवेश द्वार बनाये जायेगे। नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने कहा आगरा में प्रवेश के समय टूरिस्ट इन विशेष द्वारों में होकर आने पर अपना स्वागत महसूस करेंगे। यह पांच प्राचीन मुग़ल वास्तुकला में स्वागत द्वार जयपुर हाईवे से आगरा प्रवेश पर , एत्मादपुर रोड , रिंग रोड फतेहाबाद ,खेरिआ तथा आगरा ग्वालियर राजमार्ग पर स्थापित किये जायेंगे। आगरा टूरिस्ट ट्रेड से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि राजामंडी स्टेशन के नजदीक स्थित पुराने दिल्ली गेट जैसे अन्य गेटों की भी नगर नगम द्वारा विशेष देख रेख करनी चाइये तथा इनकी सुंदरता बहाल करनी चाहिए । राजमण्डी स्टेशन से बाहर निकलते ही टूरिस्टों की नज़र सीधी इस गेट पर ही जाती है।