सपा प्रमुख तथा उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 201 9 में लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें देश के प्रधान मंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है । समाजवादी पार्टी मायावती की बी एस पी की साथ गठबंधन करने की पूरी कोशिश में है। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं। जिसमें से ४० से ज्यादा सीटों पर बी एस पी अपने प्रत्याशी खड़े करना चाहती है तथा शेष सीटें अन्य पार्टियों को देना चाहती है।अखिलेश यादव ने कहा कि 201 9 के लोकसभा चुनाव के परिणाम देश में लोकतंत्र के भविष्य के लिए निर्णायक होंगे क्योंकि बीजेपी आक्रामक रूप से विभाजनकारी राजनीति इस्तेमाल कर रही है। साथ ही भाजपा महत्वपूर्ण संस्थानों और संवैधानिक निकायों को कमजोर कर रही है और राष्ट्र की धर्मनिरपेक्षता को नुकसान पहुंचा रही है। श्री यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए उसे कठोर जाति आधारित पार्टी बताया। एसपी प्रमुख ने कहा कि यह पार्टी अपने संकीर्ण राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक घृणा फैला रही है।