( नवीन चंद्र शर्मा द्वारा )
आगरा। ताज सिटी में विशेष स्वच्छता रैली का आयोजन काफी भीड़ भाड़ वाला रहा,स्वछता का सन्देश बच्चे बच्चे तक पहुंचा किन्तु रैली के नाम पर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कार्य नही किया आज रैली की थकान उतारने के नाम पर शहर भर में सफाई कार्य ठप्प है, कोई देखने वाला नहीं दिखाई देता। लोगों का प्रश्न है, क्या यही स्वच्छता मिशन है, काशः सफाई के आधार पर नम्बर देने वाली टीम आज आगरा किले के पास से सर्वे शुरू करके पूरे शहर ( विशेषतः कल के रैली प्रारम्भ स्थल व समापन स्थल का ) के बाजारों, डलाब घरों में फैली गंदगी , दुर्गंध , मच्छरों के प्रकोप का निरीक्षण करे तो वास्तविकता पता लग सकती है । लोगों ने कहा आगरा स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा , कूड़ा डंपिंग स्थल पर एक हफ्ते से काम बंद पड़ा है , स्मार्ट सिटी के नाम पर आए धन पर अधिकारी गिद्ध बने बैठे है लूटो और उड़ जाओ थोड़ा सा टुकड़ा उन चील कउओं को भी दे जाओ जो साथ में जन प्रतिनिधि के नाम पर नजर गडाये रहते है। शहर के नेता शहर का नाम बदलने की चिंता में व्यस्त हैं।