आगरा। ताजमहल देखने के लिए टूरिस्टों को अब और महंगा पड़ेगा।50 रुपये के प्रवेश टिकट से टूरिस्टों को ताज की मुख्य गुंबद में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए उन्हें 200 रुपये का अलग से एक टिकट खरीदना होगा। 50 रुपये का प्रवेश टिकट से अब आपको सिर्फ ताज बाहर और आस-पास से देखने की इजाजत होगी। इस टिकट से ताज का पिछवाड़ा यमुना का किनारा अवश्य देख सकेंगे। विदेशी आगुन्तकों के लिए इसकी कीमत अब बढ़कर 1,300 रुपये होगी। सार्क सदस्य देशों के पर्यटकों को 540 रुपये की जगह अब 740 रुपये का भुगतान करना होगा।