( गुलाम नबी आजाद ) |
आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश पर सबकी नज़र खास तौर से हैं। 80 सीटों वाला प्रदेश केंद्र में सरकार बनाने में खास भूमिका निभाता है। सपा और बसपा गठबंधन के एलान के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने गठबंधन की संभावना के सवाल पर कहा कि हमारा छोटे दलों के साथ दो-चार सीटों पर लेन-देन हो सकता है, लेकिन हम प्रदेश के सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। आज़ाद ने आगे कहा यदि कांग्रेस को लगे कि कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी उसके साथ आना चाहती है और वह भाजपा को हरा सकती है, तो उसके साथ गठबंधन अवश्य किया जायेगा।