19 फ़रवरी 2019

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना बंद करे

भारत  सरकार  ने  पाकिस्तान से  पुलवामा आतंकवादी हमले के अपराधियों तथा अन्य आतंकवादियों और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों से सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ विश्वसनीय  कार्रवाई करने के लिए कहा है ।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले को आतंकवाद के एक  रूप में स्वीकार न करना  आश्चर्यचकित नहीं है क्या । कांग्रेस  प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री खान की टिप्पणियों को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की वह आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं।