--आतंकियों की नापक हरकत की एक सुर से की गयी कडी निदा
शहर 'आगरा ' इबादत गाहों में भी शहीदों की शहादत को श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्र की मजबूती और कौमी एकता के लिये दुआ की गयी । दरगाह हजरत ख्वाजा शेख फतिहउद्दीन बल्खी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी की आगरा क्लब परिसर स्थित दरगाह में फुलवामा हमले के श्हीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और आतंकवादियों के द्वारा की गयी हिसक वारदात को कायराना कृत्य करार दिया गया। शहीदो और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में सर्वश्री पीरजादा अलहाज रमजान अली शाह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता
रईसुद्दीन कुरैशी, फादर मून लाजरस, ज्ञानी कुलविदर सिह,गुलाम मुहम्मद,मौहम्मद शरीफ आदि शामिल थे।
पीरजादा अलहाज रमजान अली शाह, वरिष्ठ सपा नेता रईसुद्दीन कुरैशी आदि नेे दी श्ररद्धांजलि।फोटो:असलम सलीमी |
शहर 'आगरा ' इबादत गाहों में भी शहीदों की शहादत को श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्र की मजबूती और कौमी एकता के लिये दुआ की गयी । दरगाह हजरत ख्वाजा शेख फतिहउद्दीन बल्खी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी की आगरा क्लब परिसर स्थित दरगाह में फुलवामा हमले के श्हीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और आतंकवादियों के द्वारा की गयी हिसक वारदात को कायराना कृत्य करार दिया गया। शहीदो और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में सर्वश्री पीरजादा अलहाज रमजान अली शाह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता
श्रद्धाजलि सभा का संचालन करते हुए विजय कुमार जैन , हाफिज इस्लाम कादरी, हाजी इमरान, हाजी कासिम, अब्दुल सईद खान,
फुल्लटी बाजार में बच्चों ने शहीदों का किया नमन फोटो:असलम सलीमी |
हाजी तव्वाब,रमजान खान साबरी, अफसाना,गायत्री देवी, कमलेश जैन, आदि ने कहा अमन चैन के दुश्मनों से सरकार को सख्ती से निपटना चाहिये और आतंकी हमले पर सरकार को कडी कार्रवाही करनी चाहिये।
कांग्रेस नेता श्री नवीन चन्द्र शर्मा ने कहा है कि फलवामा की घटना ने देश भर में आक्रोष की स्थति उत्पन्न करदी है। पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को नष्ट करडालना ही शहादत्त देने वाले बी एस एफ के जवानों को सच्ची श्रद्धांजली होगी।