आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया ने वंदे भारत एक्सप्रेस टूंडला जंक्शन पर भी ठहराव की मांग की है। श्री कठेरिया ने कहा ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी को इलाहाबाद और वाराणसी जैसे पर्यटन स्थलों से जोड़ती है और आगरा से होकर गुजरती है जोकि भारत का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है , इसलिए टूरिस्टों की सुविधा के लिए टूंडला में एक संक्षिप्त ठहराव के दिया जाना चाहिए ।टूंडला जंक्शन आगरा से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। वर्तमान में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के कानपुर और इलाहाबाद सहित दो हाल्ट हैं।