25 फ़रवरी 2019

एस पी जी के डी आई जी सूर्यकांत शर्मा राष्‍ट्रपति‍ वि‍शि‍ष्‍ट सेवा पदक से सम्‍मानि‍त

--आगरा कॉलेज के छात्र और वि‍ वि के एथैलि‍टक्‍स चैम्‍पि‍यन रहे है सूर्यकांत
डी आई जी ,एन एस जी सूर्यकांत शर्मा
को पी एम मोदी ने दि‍या राष्‍ट्रपति‍ पदक।
आगरा: वी वी आई पी और खास सुरक्षा इंतजामों को लेकर  सक्रि‍यता और लक्ष्‍यों को पूरी मुस्‍तैदी के साथ नि‍र्वाहन केरने के लि‍ये सुर्खि‍यों में रहने वाले 'वि‍शेष सुरक्षा समूह( स्‍पेशल प्रोटैक्‍शन ग्रुप --एस पी जी)' के डी आई जी सूर्यकांत शर्मा को राष्‍टपि‍त वि‍शि‍ष्‍ठ सेवा पदक से सम्‍मानि‍त कि‍यागया है। यह सम्‍मान पदक उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के द्वारा राजधानी में  24फरवरी को आयोजि‍त एक वि‍शेष सम्‍मान समारोह में प्रदान कि‍या गया।
मूल रूप से आगरा के हैंं,वह न्‍यू लायर्स कॉलोनी में शास्‍त्री भवन नि‍वासी डा जगदीश प्रसाद शर्मा के सुपुत्र हैं।
अपने छात्र जीवन से ही वह अपनी  निर्णय लेने की दक्षता और शारीरि‍क क्षमता का एक खि‍लाडी के रूप में परि‍चय देते रहे थे।आगरा कॉलेज से उन्‍होंने एम एस सी बनस्‍पति‍ शास्‍त्र प्रथम श्रेणी से पास की थी।1986 में वह आगरा वि‍श्‍ववि‍द्यालय के एथलैटि‍क्‍स चैम्‍पि‍यन रहे थे।200मीटर दौड में उनके द्वारा बनाया गया रि‍कार्ड वि‍श्‍ववि‍द्यालय में अब तक तोडा नहीं जा सका है। 
पूर्व में वह भी
फोर्स को रही अपनी सेवाओं के लि‍ये राष्‍ट्रपति‍ सराहनीय सेवा पदक से सम्‍मानि‍त कि‍ये जा चुके हैं।( फोटो एवं आलेख: असलम सलीमी )