लखनऊ - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 21 फरवरी से प्रयागराज में संगम में पवित्र डुबकी लगाकर अपने प्रभार के तहत उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों के दौरे पर निकलेंगी और बाद में वाराणसी का दौरा करेंगी । उनके दौरे में वाराणसी यात्रा में रोड शो की संभावना के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा भी शामिल है। कांग्रेस महासचिव को आगामी 2019 लोकसभा चुनावों के के दौरान पूर्वी यूपी के 41 निर्वाचन क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है।