आगरा : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं ,पार्टियों ने प्रचार के लिए स्वच्छ भारत अभियान को ताक रख शहर में वॉल राइटिंग, पोस्टर चिपकाने की जगह निर्धारित कर उसपर सफ़ेद पेंटिंग कर ताज सिटी को फिर से भद्दा करना शुरू कर दिया है। शहर के स्वछता अभियान में लगे युवा एक्टिविस्ट संदीप अग्रवाल ने सोशल मीडिया के सहारे एक नया अभियान चलाया है। संदीप का कहना है जो राजनैतिक दल आने वाले चुनाव मे शहर में वॉल राइटिंग, पोस्टर चिपकाये उस पार्टी को वोट ना दें।
चुनावी मौसम का आगाज हो गया है,बीजेपी के बाद अन्य राजनैतिक पार्टियों ने भी वॉल राइटिंग की शुरूआत कर दी है,आधार बन चुके हैं बस लिखना बाकी रह गया है।श्री संदीप का कहना है कि कम से कम प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान की तो लाज रखो नेताओं और उम्मीदवार । उन्होंने कहा आगरा की एक संस्था शहर की स्वच्छता सुंदरता के लिए सतत प्रयासरत है ओर आप उस ही की बनायी पेंटिंग पर फ्लेक्स लगवा रहे हो। उन्होंने मांग की कि भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे के गार्डन की रैलिंग तो आपके होर्डिंग पहले ही तोड़ चुके है, क्यों नहीं आप लोग उस रेलिंग को स्वयं वेल्डिंग करा कर आदर्श प्रस्तुत करते हो। जनता अब जागरूक हो चुकी है
चुनावी मौसम का आगाज हो गया है,बीजेपी के बाद अन्य राजनैतिक पार्टियों ने भी वॉल राइटिंग की शुरूआत कर दी है,आधार बन चुके हैं बस लिखना बाकी रह गया है।श्री संदीप का कहना है कि कम से कम प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान की तो लाज रखो नेताओं और उम्मीदवार । उन्होंने कहा आगरा की एक संस्था शहर की स्वच्छता सुंदरता के लिए सतत प्रयासरत है ओर आप उस ही की बनायी पेंटिंग पर फ्लेक्स लगवा रहे हो। उन्होंने मांग की कि भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे के गार्डन की रैलिंग तो आपके होर्डिंग पहले ही तोड़ चुके है, क्यों नहीं आप लोग उस रेलिंग को स्वयं वेल्डिंग करा कर आदर्श प्रस्तुत करते हो। जनता अब जागरूक हो चुकी है