समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह इस तरह के बयान दे रहे थे क्योंकि उनकी याददाश्त उम्र के कारण कमज़ोर हो रही है । बतादें कि वह बसपा के साथ गठबंधन के लिए सार्वजनिक रूप से अपने बेटे को फटकार लगा चुके हैं। साथ ही नेताजी ने लोकसभा में नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनने की कामना की थी। बताया जाता है नेताजी बीएसपी के साथ गठबंधन पूर्व बातचीत के दौरान पूरी तरह से नजरअंदाज किए जाने से भी नाराज थे तथा टिकट वितरण प्रक्रिया में भी उन्हें कोई तबूजे नहीं दी जा रही है।