सपा द्वारा नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने भी अपना रुख ज्यादा सख्त कर लिया है और पार्टी ने दोहराया है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी । सपा के एक नेता ने कहा कि अब कांग्रेस के साथ चुनाव में किसी भी प्रकार के पूर्व चुनाव समझौते होने बहुत मुश्किल हैं। सपा द्वारा जारी पहली लिस्ट में यादव परिवार की चार लोगों के नाम हैं। ये चार सीटें परिवार को इसलिए दी गई हैं जहाँ सपा की जीत के पुरे चांस हैं। उधर AICC के महासचिव सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस 2019 के आम चुनाव उत्तर प्रदेश में अपने दम पर लड़ेगी। सिंधिया ने कांग्रेस भी उनकी तरह ही उनके लिए (सपा और बसपा) 2-3 सीटें छोड़ सकती है।