उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले पांच की उपलब्धि हमारे साथ हैं।उन्होंने एक प्राइवेट टी वी चैनल पर कहा कि इस बार का चुनाव हमारे लिए आसान है। बसपा ,सपा तथा कांग्रेस को इस बार आसानी से निपटा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा 2014 में बीएसपी का खाता तक नहीं खुला था, यदि जीरो से किसी को गुणा करेंगे तो जीरो की ही फिगर आती है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रियंका के राजनीति में प्रवेश से हमें कोई नुकसान नहीं होगा, कांग्रेस आज प्रदेश में कहीं नहीं नज़र आती है फिर इतनी छटपटाहट क्यों है। उन्होंने पूर्ण विश्वास से कहा कि अमेठी तथा आजमगढ़ से भी बीजेपी विजय प्राप्त करेगी । योगी ने इस बार के कुंभ मेले की सफलता का श्रेय नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा और कहा कि हमने कुंभ के माध्यम स्वच्छता का संदेश दिया। 2013 के कुम्भ में 12 करोड़ लोग आये और इस बार 24 करोड़ लोग आये। मोदी जी के नेतृत्व में हमने सुरक्षा और स्वच्छता का सन्देश पहुँचाया।