कांग्रेस ने आखिर यूपी राज्य इकाई के बॉस राज बब्बर को मुरादाबाद से फतेहपुर सीकरी स्थानांतरित कर ही दिया । बब्बर के सामने भाजपा ने चौधरी बाबूलाल का टिकट काटकर राजकुमार चाहर को अपना कैंडिडेट बनाया है। सिटिंग सांसद बाबूलाल का टिकट कटने के चर्चा काफी समय से जोरों पर थी। लोगो का कहना है राजकुमार चाहर और बब्बर के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। कांग्रेस पार्टी ने मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढ़िया को उम्मीदवार बनाया है जहां से राज बब्बर की उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी। आगरा में जन्मे बब्बर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज आगरा से की तथा आगरा कॉलेज से स्नातक किया।