( अखिलेश यादव ) |
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से मुलायम सिंह के स्थान पर खुद को उम्मीदवार बनाया है।2014 में मुलायम सिंह को मैनपुरी और आज़मगढ़ दोनों सीटों से निर्वाचित घोषित किया गया था, लेकिन उन्होंने मैनपुरी छोड़ आज़मगढ़ को बरकरार रखने का फैसला किया था ।1996 से आजमगढ़ लोकसभा सीट पर केवल मुस्लिम और यादव उम्मीदवार ही जीते हैं।आजमगढ़ में सपा कैंडिडेट के जीतने के ज्यादा चांस हैं क्योकि यहाँ तीन समुदाय यादवों, जाटवों और मुसलमानों की पर्याप्त आबादी है जोकि प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा हैं। साथ ही आजम खान को रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।